May 3, 2025

23 सितंबर को मनाया जाएगा हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस

0

फतेहाबाद / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों की वजह से ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सभी नागरिकों को शहीदी दिवस के अवसर पर वीरों, शहीदों को नमन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला के सभी उपमंडलों पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस मनाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए शहीदी दिवस मनाया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को सुबह 10 बजे लघु सचिवालय के समीप शहीदी स्मारक पर राव तुलाराम सहित ज्ञात-अज्ञात शहीदों व शूरवीरों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जाएंगे और स्थानीय पटवार भवन में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार रतिया व टोहाना उपमंडल पर भी शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि गत वर्षों की भांति इस बार भी 23 सितंबर का दिन हरियाणा वीर एवं शहीदी के रूप में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायें और इस दिन जिला में विभिन्न स्थलों पर जन सभाएं, समारोह तथा गोष्ठियां आदि आयोजित करके शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की जायें। उन्होंने कहा कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीदों के परिवारों तथा युद्ध में वीरता पुरस्कार पाने वालों को स्मृति चिह्न आदि भेंटकर यथावत् सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि कोविड-19 (महामारी) के संबंध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए 23 सितंबर को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *