मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की फसलों के पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया

फतेहाबाद / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बाजरा फसल के पंजीकरण की अंतिम अवसर की तिथि 10 सितंबर से बढ़ाकर 20 सितंबर तथा अन्य खरीफ फसलों की 25 सितंबर कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करना अनिवार्य है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने किसानों से कहा कि वे अपनी फसलों का पंजीकरण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें। किसान खरीफ सीजन में बोई गई फसल के बारे में अपने स्तर पर ऑनलाइन सूचना दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल ऑनलाइन तथा कॉमन सर्विस सैंटर के माध्यम से भी उपलब्ध होगा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकृत किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि अनुदानों का लाभ देने के लिए भी वरीयता दी जाएगी। उपायुक्त ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की फसलों के पंजीकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषिा तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक कार्यालय अथवा सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।