प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडिय़ों व खेल सुविधाओं की सूचना 18 सितंबर तक जमा करवाएं
*खेल विभाग ने मांगी जिला में संचालित प्राइवेट खेल अकेडमियों से जानकारी
फतेहाबाद / 16 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला में संचालित प्राइवेट खेल अकेडमियों में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडिय़ों व अकेडमी में उपलब्ध खेल सुविधाओं के बारे में आवश्यक जानकारियां मांगी गई है। जिला में प्राइवेट चल रही खेल अकेडमियों के संचालकों से अनुरोध करते हुए जिला खेल अधिकारी ने कहा कि वे भोडिया खेड़ा स्थित खेल विभाग के कार्यालय में 18 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक सूचना विभाग को भिजवाएं, ताकि प्राइवेट खेल अकेडमियों को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
डीएसओ ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में खेल नर्सरियां स्थापित करवाई जा रही है। इन नर्सरियों में खिलाडियों को विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से भी अनुरोध किया है कि वे खेलों को अपनाकर भी रोजगार पा सकते हैं। खेल आज व्यवसाय का रूप ले चुके हैं।