Site icon NewSuperBharat

आयुष्मान भव अभियान की जागरूकता के लिए गांव गिल्लांखेड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फतेहाबाद / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में एक सितंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक आयुष्मान भव अभियान चलाया जाना है, जिसके तहत शुक्रवार को आयुष्मान भारत के जिला नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप गौरी व एनएचएम के उप सिविल सर्जन डॉ. हमेश बंसल के द्वारा गांव गिल्लांखेड़ा के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव के व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना/चिरायु योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिला फतेहाबाद के जो-जो निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैनल पर है व उन अस्पतालों में क्या-क्या ईलाज संभव है, उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

Exit mobile version