Site icon NewSuperBharat

नगराधीश सुरेश कुमार ने नागरिक अस्पताल व सद्गुरु कृपा घर में वितरित किए फल

फतेहाबाद / 16 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर के दिशा निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद में मरीजों को फल वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त हांसपुर रोड स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर में भी बुजुर्गों व प्रबुद्धजनों को भी फल वितरित किए गए। नगराधीश सुरेश कुमार ने मरीजों व प्रबुद्धजनों को फल वितरित करते हुए उनका हालचाला जाना।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप गौरी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत, डॉ. शरद तुली, रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, सुरेंद्र चुघ, विनोद तायल, अशोक भुक्कर, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version