Site icon NewSuperBharat

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज देकर की हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत

फतेहाबाद / 9 अगस्त / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर शुरू किए गए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करते हुए उपायुक्त मनदीप कौर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज दिए गए। बुधवार को फतेहाबाद के मुख्य डाकघर के डाकपाल नरेश कुमार ने लघु सचिवालय में उपायुक्त मनदीप कौर, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत रांगी व नगराधीश सुरेश कुमार को राष्ट्रीय ध्वज देकर अभियान की शुरुआत की।

फतेहाबाद के मुख्य डाकघर के डाकपाल नरेश कुमार ने बताया कि डाक विभाग स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त, 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान में भाग ले रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जिला का कोई भी नागरिक मुख्य डाकघर, फतेहाबाद से 25 रुपये के भुगतान पर राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकता है।

Exit mobile version