May 4, 2025

मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विभाग करेंगे भविष्य की प्लानिंग : उपायुक्त मनदीप कौर

0

फतेहाबाद / 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा है कि भविष्य में बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने विभागीय कार्यों का विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली है। संबंधित विभाग अपने क्षेत्र में बाढ़ से निपटने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करेंगे। प्रशासन ने सिंचाई, लोक निर्माण व पंचायती राज विभाग सहित 20 विभागों को भविष्य के प्लान को तैयार करने के लिए निर्देश दिए है। सभी विभाग मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अपने भविष्य की प्लानिंग करेंगे।

उपायुक्त वीरवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रही थी। आपदा के समय सूचनाओं के सकारात्मक आदान-प्रदान करने के लिए मीडिया का धन्यवाद करते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि मीडिया के सकारात्मक सोच के साथ काम करने से परिणाम बेहतर हासिल होते हैं। आपदा के समय में जिला के नागरिकों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण रही है। मीडिया ने प्रशासन और आम नागरिकों के बीच एक समन्वय बनाने का काम किया है।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बाढ़ राहत में काम करने वाले नागरिकों, प्रशासनिक टीमों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों सहित मीडिया कर्मियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि मीडिया ने प्राकृतिक आपदा के समय प्रशासन का सकारात्मकता के साथ हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के कार्य एक बेहतर तालमेल के साथ प्रशासन कर रहा है। कुछ ईलाकों में जल स्तर कम हो गया है। अभी फतेहाबाद उपमंडल और रतिया के कुछ गांवों के खेतों में पानी है, जिसे प्रशासन उचित मार्ग द्वारा निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान किसी भी आबादी में पानी नहीं आया। उन्होंने बताया कि लोगों को राहत देने के लिए प्रशासनिक टीमों का आम नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया है।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिन किसानों की फसलें खराब हुई है, उनके नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। इसके लिए सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोला है। किसान और आम नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपने नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में आपदा के समय जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है जो हमारे के लिए राहत की बात है। जिन ढाणियों में नुकसान हुआ है, उसका भी मूल्यांकन करवाया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त मनदीप कौर, एसपी आस्था मोदी, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई ने प्राकृतिक आपदा के समय जो कार्य किए गए, उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बाढ़ राहत कार्यों में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों व आम नागरिकों ने मिल जुलकर एक दूसरे का सहयोग किया और प्रशासन के साथ उत्साह के साथ कार्य किया उसके लिए भी प्रशासन आभार व्यक्त करता है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने मीडिया की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपदा के इस समय में मीडिया ने नागरिकों की बात को प्रशासन तक पहुंचाया और प्रशासन के राहत और दूसरी सूचनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने में मदद की है।

उन्होंने कहा कि इस पूरे आपदा के समय में प्रशासनिक टीमों के अलावा सामाजिक-धार्मिक संगठनों के साथ मीडिया ने भी एक सामंजस्य बनाकर अपना रोल अदा किया है। उन्होंने कहा कि जिला में कही भी कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ी। नागरिकों ने भी पूरा सहयोग पुलिस और प्रशासन को दिया, जिसकी बदौलत हम इस आपदा के समय में लोगों की जान बचा पाए है। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *