May 3, 2025

प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार अलर्ट मोड पर : चेयरमैन सुभाष बराला

0

टोहाना / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत

घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हरियाणा में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है तथा किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

यह बात मंगलवार को हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने चांदपुरा माइनर व आसपास के गांवों का मुआयना करने के दौरान उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों की फसलों व पशुधन की हानि की संभावना होती है। इसलिए किसान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने स्तर पर भी तैयारी रखे। इलाके में ठीकरी पहरा लगाए और प्रशासनिक अमले के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में अपना सहयोग दें।

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नौजवान अपने इलाकों में टीमे बनाकर बाढ़ की संभावित खतरे से निपटने की तैयारी में लग जाए। यदि क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो ये टीमें अपने-अपने एरिया में जरूरत के हिसाब से तुरंत मुस्तैदी से कार्य करने में जुट जाए।
चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश के अधिकारियों के संपर्क में है और उन्होंने सभी लाइन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है।

सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सिंचाई विभाग द्वारा स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा चुके हैं। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उनके साथ एसडीओ सिंचाई विभाग संजीव सिंगला, हरविंद्र सिंह लाली, रिंकूमान व अन्य ग्रामीण व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *