Site icon NewSuperBharat

महापुरुषों के सिद्धातों, विचारों व शिक्षाओं को जीवन में धारण करना चाहिए: देवेन्द्र सिंह बबली

टोहाना / 2 जुलाई / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि संत महात्मा समाज को एक अच्छा रास्ता दिखाते हैं जिस पर चलकर हम समाज के लिए अच्छे कार्य कर सके और अपने क्षेत्र को प्रगति के रास्ते पर ले जा सके।      तेरापंथ धर्म  के आध् प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु जी के 298 वें जन्मोत्सव पर आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी तिलक श्री जी ठाणा-4 के सानिध्य में तेरापंथ जैन भवन  टोहाना में धम्म जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।    

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सभी नागरिकों को धम्म जागरण की बधाई देते हुए कहा कि संतों का जीवन समाज को दिशा देने के लिए समर्पित है। हमारा देश संतों का देश रहा है इसके साथ साथ टोहाना भी नहरों एवं धर्म की नगरी है। संत महात्मा होते हैं वे सर्व समाज के होते हैं, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर किया। उन्होंने कहा कि जैन धर्म प्राचीन होने के साथ-साथ अहिंसा का अनुयायी है।

हमें महापुरुषों के सिद्धातों, विचारों व शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके देश व समाज के नव निर्माण में योगदान देना चाहिए।     कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मक्खन लाल गोयल ने की एवं इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा अध्यक्ष संजय जैन, हरियाणा प्रांतीय सभा सह मंत्री अमित जैन, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष समीर जैन, राज जैन, शुभम जैन, संजय जैन, योगेश जैन, परवीन जैन, पंकज जैन व अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

Exit mobile version