May 2, 2025

सर्वाधिक रक्तदान कैंप लगाने व रक्त यूनिट एकत्रित करने वाली संस्थाएं तथा रक्तदान करने वाले रक्तदाता होंगे सम्मानित

0

फतेहाबाद / 6 जून / न्यू सुपर भारत

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस पर 14 जून को जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला फतेहाबाद के उन पुरूष मतदाताओं जिन्होंने 25 बार से अधिक व महिला रक्तदाताओं जिन्होंने 15 बार से अधिक रक्तदान किया है, सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सर्वाधिक कैंप व रक्त यूनिट एकत्रित करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। ऐसे संस्थान व रक्तदाता अपना विवरण 9 जून तक जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में भेज सकते हैं।
ये जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह में 100 युवाओं का रक्तदान शिविर लगाने के साथ-साथ सामाजिक संगठन व शिक्षण संस्थान जिन्होंने वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक कैंप व रक्त यूनिट एकत्रित की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में 25 बार से अधिक बार रक्तदान करने वाले पुरूष रक्तदाता व 15 बार से अधिक बार रक्तदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त मनदीप कौर ने उन सभी पुरूष रक्तदाताओं को जिन्होंने 25 बार से अधिक बार रक्तदान किया है और महिला रक्तदाताओं को जिन्होंने 15 बार से अधिक बार अपना रक्तदान किया है वो रिकॉर्ड के साथ 9 जून तक रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के व्हाट्सएप नंबर 8571856900 पर पीडीएफ. फाइल बनाकर भेज सकते हैं अथवा दस्ती तौर पर रेडक्रॉस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिले भर में रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए सूची तैयार की जा रही है जिनमें से जिलों की 5 संस्थाओं के नाम आ चुके हैं, जिन्होंने वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित किया है। उन्होंने बताया कि अब उन सभी रक्तदाताओं से नाम मांगे गए हैं जिन्होंने पुरूष श्रेणी में 25 बार से अधिक बार व महिला श्रेणी में 15 बार से अधिक बार रक्तदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *