Site icon NewSuperBharat

जल जीवन मिशन के तहत गांव जांडवाला बागड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भट्टू कलां / 26 मई / न्यू सुपर भारत

खंड भट्टू कलां की ग्राम पंचायत जांडवाला बागड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों व स्टाफ को जल जीवन मिशन के तहत खंड संयोजक शमशेर सिंह ने जल संरक्षण, वर्षा जल संचय, पानी की शुद्धता व गुणवत्ता, पानी की रसायनिक व जीवाणु जांच की विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जून माह में स्कूल की छुट्टियां होने जा रही है। छुट्टियों के दौरान स्कूल के बच्चे जल संरक्षण में अपनी भूमिका किस तरीके से अदा कर सकते हैं कि विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को अपने-अपने घरों में जल संरक्षण, वर्षा जल संचय, टूटी टेप्स लगाने, पानी व्यर्थ ना खुद करें और ना ही किसी को करने दे के लिए प्रेरित किया।

स्कूली बच्चों को छुट्टियों के दौरान जल संरक्षण में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से प्रेरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को बताई गई बातों पर अमल करने व गर्मी की छुट्टियों के दौरान जल संरक्षण में सराहनीय योगदान की अपील की। 

Exit mobile version