Site icon NewSuperBharat

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में रखे जाएंगे 19 अप्रेंटिस, आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई

फतेहाबाद / 19 मई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग, फतेहाबाद डिपो द्वारा कुल 19 अप्रेंटिस रखे जाएंगे, इसके लिए महाप्रबंधक कार्यालय ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और सूचना जारी की है। विभाग के महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि कर्मशाला, फतेहाबाद व टोहाना के तहत आईटीआई पास छात्रों के लिए 8 डीजल मैकेनिक, 3 वैल्डर, 3 विद्युतकार, 2 पेंटर, 2 मशीनिस्ट व 1 कारपेंटर ट्रेड पर विभिन्न समय अवधि के लिए रखे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित उम्मीद्वार पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर 19 से 28 मई की दोपहर बाद 3 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा दस्तावेजों की एक प्रति 2 जून को नये बस अड्डा, फतेहाबाद में महाप्रबंधक कार्यालय में सुबह 11 बजे स्वयं उपस्थित होकर दस्ती जमा करवानी होगी।

Exit mobile version