आम आदमी व जरूरतमंद की जिंदगी को आसान करने में सामाजिक संस्थाओं का अह्म रोल : उपायुक्त मनदीप कौर

फतेहाबाद / 17 मई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त मनदीप कौर ने रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3090 के पेटस सेटस ट्रेनिंग सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी और प्रशासन दोनों का उद्देश्य आम आदमी व जरूरतमंद की जिंदगी को आसान करना है। दीप होटल में आयोजित कार्यक्रम में रोटेरियन से संवाद करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं व प्रशासन एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने रोटरी क्लब के सर्विस प्रोजेक्टस की तारीफ करते हुए कहा कि बचपन में उन्होंने मात्र रोटरी क्लब का ही नाम सुना था। रोटरी इंटरनेशनल ने कोविड में शानदार काम कर उदाहरण स्थापित किया। उन्होंने पोलियो उन्मूलन अभियान में रोटरी की भूमिका का भूरि भूरि प्रशंसा की।
उपायुक्त मनदीप कौर ने ट्रेनिंग लेेने वाले विभिन्न क्लबों के अध्यक्षों व सचिवों को ग्रेजुएशन सेरामनी में ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट भी वितरित किए। इससे पहले रोटरी डिस्ट्रिक 3090 के गवर्नर गुलबहार सिंह ने पिछले एक वर्ष में हुए प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी और बताया कि रोटरी के कार्यों से प्रभावित होकर डिस्ट्रिक में 250 नए लोगों ने रोटरी की सदस्यता ग्रहण की है और 5 नए क्लब चार्टर हुए है। रोटरी के डिस्ट्रिक गर्वनर (इलैक्ट) रोटेरियन घनश्याम कंसल ने उपायुक्त का स्वागत किया और आने वाले रोटरी वर्ष का रोड मैप प्रस्तुत किया। उन्होंने क्लब अध्यक्षों व सचिवों को आह्वान किया कि उन्होंने ट्रेनिंग सैशन में जो सीखा है उस पर अमल करें, ताकि वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।
रोटरी क्लब फतेहाबाद टाऊन के डायरेक्टर हरीश खुराना व अध्यक्ष रोटेरियन विजय मेहता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन भूपेश मेहता ने वोट ऑफ थैंक्स किया और सिरसा में एडीसी के तौर पर कार्यरत रही आईएएस मनदीप कौर के कार्यकाल की सराहना की। गलैक्सी आफ गर्वनर ने मुख्य अतिथि उपायुक्त मनदीप कौर को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन रोटेरियन देवेन्द्र पाल सिंह ने किया।
इस अवसर पर रोटेरियन हरीश रहेजा, प्रो. आरके कौशिक, गोपाल चौधरी, संजय ठकराल, समीर जैन, विनोद आहुजा, मनोज बजाज, विनय गुप्ता, गुरप्रीत सिंह नोगा, रमेश जिंदल, रूपन महतानी, गुरिवंद्र सिंह काहलो, आलोक मुखी, दिनेश पुनिया, विजेन्द्र गर्ग उकलाना, विकास कड़वासरा, सुखप्रीत ढिल्लों, प्रवीन कंबोज, धीरज लुथरा, अनिल कीर्ति, फस्र्ट लेडी कोमल कंसल, सुनीता मुखी, मंजू मेहता, रूपाली महतानी, रोजी खुराना, रीना जिंदल, बजाज फिरदोस अमजद अली, पारस कुलडिय़ा सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।