जेईई मेन परीक्षा परिणाम में जिला फतेहाबाद के विद्यार्थी छाये, 6 स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा

फतेहाबाद / 5 मई / न्यू सुपर भारत
जेईई मेन परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त की है। जिले के मॉडल संस्कृति व पीएम श्री मॉडल संस्कृति स्कूलों के 6 विद्यार्थियों ने परीक्षा क्लियर की है। इनको उच्च संस्थानों में एडमिशन मिलेगा।इस परीक्षा परिणाम पर जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला शिक्षा विभाग की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सब विद्यार्थियों तथा अध्यापकों की मेहनत व माता-पिता के सहयोग से ही संभव हो पाया है। इन विद्यार्थियों में मॉडल संस्कृति स्कूल के 4 तथा पीएम श्री मॉडल संस्कृति स्कूल के 2 विद्यार्थी शामिल हैं।
सरकारी स्कूलों में जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेखुपुर दड़ोली के छात्र नरेंद्र कुमार के सर्वाधिक 94.53 प्रतिशत और छात्रा ममता के 93.64 प्रतिशत अंक हैं। इनके अलावा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,भट्टू कलां के सर्वाधिक तीन विद्यार्थी शामिल हैं। इस स्कूल के आर्यन को 91.37 प्रतिशत, राघव को 91.29 प्रतिशत तथा कार्तिक को 88.22 प्रतिशत अंक मिले हैं। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूना की छात्रा कंचन ने 80.06 प्रतिशत अंक के साथ सफलता प्राप्त की है।
पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेखुपुर दड़ोली के छात्र नरेंद्र कुमार ने बताया की उसने बिना किसी कोचिंग के जेईई मेन परीक्षा पास की है, वहीं इसी स्कूल की छात्रा ममता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अध्यापकों तथा माता -पिता को दिया।जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि जिले में इस परिणाम के लिए इन स्कूलों के प्रिंसिपल तथा स्टाफ बधाई के पात्र हैं। जिले में 6 मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक तथा 7 पीएम श्री मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चल रहे हैं।
इन स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न से बेहतरीन पढ़ाई हो रही है। सभी स्कूलों की टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार ने कहा कि जिले में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ रही है जिसके चलते इस प्रकार के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी अपनी मेहनत व अध्यापकों के सहयोग से अब इंजीनियरिंग की परीक्षा भी पास कर रहे हैं।