Site icon NewSuperBharat

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली 6 मई को टोहाना विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर जलघर का करेंगे निरिक्षण

टोहाना / 4 मई / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार 6 मई को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जलघर का निरीक्षण करेंगे। कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली विधानसभा क्षेत्र के लगभग दर्जनों जलघर का निरीक्षण कर जलघर की गुणवत्ता व स्थिति का जायजा लेंगे।

उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री 6 मई को सुबह 10 बजे बलियाला जलघर, साढ़े 10 बजे कमालवाला, 11 बजे लोहाखेड़ा, साढ़े 11 बजे कन्हडी, 12 बजे समैण, साढ़े 12 बजे हंसेवाला, 1 बजे सनियाना, 1 बजकर 30 मिनट पर पारता, 2 बजे पिरथला, 2 बजकर 30 मिनट पर ठरवा गांव के जलघर का निरीक्षण करेंगे।

Exit mobile version