May 4, 2025

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल का डाटा फीड करवाते समय सावधानी बरते किसान : उपायुक्त मनदीप कौर

0

फतेहाबाद / 2 मई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला के किसानों से अपील की है कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल का डाटा इंद्राज करवाते वक्त सावधानियां बरते। राज्य में कई स्थानों पर इस प्रकार की सूचनाएं आई है कि किसानों के साथ क्षतिपूर्ति पोर्टल पर धोखाधड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला में किसी किसान के साथ अगर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर धोखाधड़ी हुई है तो वे अपनी शिकायत संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को अवश्य दें।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर ज्यादातर किसान तकनीकी अनभिज्ञता की वजह से सीएससी सेंटरों पर अपनी जमीन पर बोई हुई फसल का खराबा दर्ज करवाने जाते हैं तो काफी किसानों की जमीन अन्य किसी व्यक्ति द्वारा या तो अपने मोबाइल फोन से अथवा किसी सीएससी सेंटर से अपने नाम चढ़वाकर अपना खाता नंबर व मोबाइल नंबर का इन्द्राज किया होना पाया जाता है, जिससे किसान के साथ धोखाधड़ी हो जाती है। इसलिए किसान अपनी फसल का डाटा इंद्राज करवाते समय सावधानी बरते। जिला में अगर किसी किसान के साथ इस प्रकार की घटना हुई है तो प्रशासन के संज्ञान में यह मामला लाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *