Site icon NewSuperBharat

अंत्योदय मेलों में आने वाले लाभार्थी परिवारों को योजनाओं से जोडक़र लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें : डीसी

भट्टू कलां / 2 मई / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (एमएमएपीयूवाई) के तहत भट्टू कलां के बीडीपीओ कार्यालय में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त मनदीप कौर ने इस मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन कर नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं व योजनाओं बारे जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने मेले में आए लाभार्थी परिवारों से भी बातचीत की और उनसे मेले में मिलने वाली सेवाओं के लाभ बारे फीडबैक लिया।

उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला के सभी खंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है जो कि 26 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इन मेलों में पहली बार लाभार्थी परिवारों की सहूलियत के लिए पीने के पानी के साथ-साथ फोटोकॉपी, वाईफाई, कंप्यूटर, प्रिंटर व पोर्टल की सुविधा की गई है। अंत्योदय मेले में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण करवाने वाले लाभार्थी परिवारों के आवेदन सीधे ऑन दी स्पॉट संबंधित विभाग व एलडीएम को भेजे जा रहे हैं, ताकि लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलने में देरी ना हो।

अंत्योदय मेले में विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन व निरीक्षण करने के दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी वर्कर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर ने घर-घर जाकर लाभार्थी परिवारों को मोटिवेट किया जिस कारण से 80 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी इन अंत्योदय मेलों में आए। उन्होंने कहा कि जिला फतेहाबाद में अब तक आयोजित किए गए अंत्योदय मेलों में लाभार्थी परिवारों की भागीदारी सबसे ज्यादा रही है, जिस कारण जिला प्रदेशभर में अंत्योदय मेलों में अव्वल रहा है।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत भट्टू कलां में आयोजित इस मेले में खंड के 761 लाभार्थी परिवारों को आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मेले में आने वाले लाभार्थियों को सरकार की किसी न किसी योजना से जोडक़र उसका लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत बुधवार को भी अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में भट्टू खंड के लाभार्थी परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार, सीएमजीजीए सुरभि साहू, बीडीपीओ भजनलाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version