खेल अधिकारी ने किया इंटरनेशनल सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निरीक्षण, खिलाडिय़ों की सुनीं समस्याएं

टोहाना / 2 मई / न्यू सुपर भारत
जिला खेल अधिकारी सतविंद्र कौर गिल ने शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम, दमकौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों की समस्याओं को भी सुना और जल्द ही समस्याओं के निदान करवाने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत जिला खेल अधिकारी ने मिनी स्टेडियम मादुवाना व राजकीय महाविद्यालय भूना में चल रहे फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 11 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से गांव दमकौरा में 8 एकड़ में शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा 27 अक्तूबर, 2020 को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाडिय़ों को समर्पित किया था।
इंटरनेशनल स्तर का एकमात्र सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक:-
जिला खेल अधिकारी सतविंद्र कौर गिल ने बताया कि खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए इंटरनेशनल स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण करवाया गया है ताकि आसपास के गांवों के खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और आगामी खेल प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराकर देश में जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
जल्द होगा खिलाडिय़ों की समस्याओं का समाधान:-
निरीक्षण के दौरान खिलाडिय़ों ने स्टेडियम परिसर में शौचालय व बिजली-पानी न होने की समस्या से जिला खेल अधिकारी को अवगत करवाया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम परिसर में लाइट हेतु ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग के लिए लोक निर्माण विभाग से 5 लाख 96 हजार 500 रुपये का एस्टीमेट तैयार करवाकर खेल मुख्यालय भेजा जा चुका है और जल्द ही बिजली-पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर खेल विभाग के टोहाना ब्लॉक इंचार्ज एवं कबड्डी प्रशिक्षक सुरेश कुमार, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सत्यवान मादुवाना व बॉक्सिंग प्रशिक्षक ओएसपी संदीप उपस्थित रहे।