पीपीपी कैम्प के आखिरी दिन भी जिला में लगाये गए कैम्प, परिवार पहचान पत्र में दर्ज डाटा को किया गया दुरुस्त

फतेहाबाद / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित फतेहाबाद जिले में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पी पी पी कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प फतेहाबाद जिले के 700 बूथों पर 258 लोकेशन पर लगाया गया।
कैम्प के आखिरी दिन में परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि, दिव्यांग वेरिफिकेशन, अन मैप फैमिली मैप असत्यापित फैमिली व वोटर कार्ड से फैमिली आईडी को मैप करना आदि का डाटा पुश किया गया जिसमें कुल आज लगभग 820 फैमिली की जन्म तिथि वेरिफिकेशन व लगभग 380 फैमिली की दिव्यांग वेरिफिकेशन480 अन साइन मैप फैमिली, 477 फैमिली को मैप करके डाटा अपलोड किया गया है।
इसके साथ ही 1380 वोटर कार्ड को फैमिली आईडी से लिंक करके उन्हें अपडेट किया गया। फतेहाबाद जिले के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने भुना ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। इस कैम्प में परिवार पहचान पत्र में आय से सम्बंधित त्रुटियों को छोड़कर अन्य त्रुटियो को भी दुरुस्त किया गया।
फतेहाबाद जिले के नागरिक संसाधन सूचना विभाग के मैनेजर सुरेश कुमार ने भी भुना ब्लॉक के राजकीय उच्च विद्यालय मोचिवाली व नगरपालिका भुना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुना स्कूलों में औचक निरीक्षण किया और बताया कि आज आखिरी दिन 30 अप्रैल को भी जिले के हर गांव व वार्डो में भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही नागरिक संसाधन सूचना कार्यालय भुना ब्लॉक के जोनल मैनेजर कुनुज कुमार व भुना नगरपालिका के जोनल मैनेजर रिन्कू ने इन स्कूलों से डाटा एकत्रित किया और इसके अतिरिक्त फैमिली आईडी डेटा में मैपिंग से सम्बन्धितआयी दिक्कतों को मौके पर ही दुरस्त किया गया।