Site icon NewSuperBharat

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने किया पीपीपी कैम्प का औचक निरिक्षण

टोहाना / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपमंडलाधीस प्रतीक हुड्डा ने परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक व अपडेट कराने के लिए लगाए गए तीन दिवसीय पीपीपी कैम्प  का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने प्राथमिक विद्यालय गुल्लरवाला सहित लगाए गए अन्य पीपीपी कैम्पो का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने पीपीपी कैम्प में लगे कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि है उसे ठीक कर नागरिको आश्वस्त किया जाए।

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल रविवार तक यह विशेष कैंप लगाए जाएंगे किसी भी नजदीकी पीपीपी कैम्प में जाकर नागरिक परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों को दुरस्त करा सकते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र को दुरस्त करने के कार्य को गंभीरता व ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों द्वारा दुरस्त किए गए परिवार पहचान पत्र के बारे में भी जानकारी ली।

Exit mobile version