Site icon NewSuperBharat

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने टोहाना, धारसूल व जाखल अनाज मंडियों का किया औचक निरीक्षण

टोहाना / 16 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा ने कहा कि अधिकारी व आढती आपसी तालमेल बनाकर कार्य करते हुए गेंहू खरीद के सभी आवश्यक प्रबंधों को पुख्ता रखें, ताकि फसल बेचने में किसानों कोई परेशानी न हो। एसडीएम ने रविवार को जाखल, टोहाना व धारसूल अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

  एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने टोहाना क्षेत्र की विभिन्न अनाज मंडियों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों व आढ़तियों से कहा कि बरसात के पानी से बचाव के लिए तिरपाल व अन्य प्रबंधों की पुख्ता व्यवस्था रखे। उन्होंने खरीद  एजेंसियों, ठेकेदार व आढ़तियों से बातचीत कर लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीद प्रक्रिया को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना व अधिकारियों को पारदर्शी ढंग से खरीद प्रक्रिया के कामों को पूरा करने के आदेश भी जारी किए।

गेहूं की आवक के साथ ही उसका उठान सुचारू रूप से हो, इसके लिए मंडी में ट्रांसपोटेशन से जुड़े लोग मार्केट सचिव के साथ तालमेल बनाए रखें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसी भी खरीद केंद्र में जाम इत्यादि की समस्या न हो, इसके भी पुख्ता प्रबंध करें। आमजन को कोई परेशानी न आए, इसके लिए यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए उचित व्यवस्था करें। उन्होंने प्रशासन द्वारा अनाज मंडी में पेयजल सप्लाई, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग, जाखल मंडी प्रधान अमृत ग्रेवाल, हैफड इंस्पेक्टर कुलदीप, हरियाणा वेयरहाउस से राजकुमार, आढ़ति शंकर, रमन, जोगिंदर व रिंकू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version