एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने खरीद एजेंसियों व ठेकेदारों के साथ बैठक कर लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

टोहाना / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा ने कहा कि गेहूं का उठान कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि अनाज मंडी व खरीद केंद्रों पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। शनिवार को एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने उनके निवास स्थान स्थित कार्यालय में हैफेड, हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन खरीद एजेंसियों के अधिकारियों व ठेकेदार के साथ बैठक कर गेहूं खरीद व उठान कार्य में तेजी लाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने खरीद एजेंसियों के अधिकारी व ठेकेदार को कहा कि गेहूं की लिफ्टिंग को जल्द से जल्द उठान करना सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांसपोर्टर से आपसी तालमेल बनाकर लिफ्टिंंग की व्यवस्था को सुचारू रखें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडी या परचेज सेंटर में जिस भी ढेरी की पहले खरीद होती है, पहले उसी ढेरी का उठान करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने लिफ्टिंग के ठेकेदारों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि उठान कार्य जल्दी से जल्दी होना चाहिए। एसडीएम ने बताया कि सरकार और प्रशासन गेंहू खरीद को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्णरूप से प्रतिबद्ध है।
प्रशासन द्वारा गेंहू फसल की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। खरीद को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं, एजेंसियां नियमानुसार खरीद कर रही हैं। किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, फिर भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे किसान, श्रमिकों व आढ़तियों को कोई भी दिक्कत आती है तो तुरंत समाधान करें। बैठक में हैफेड मैनेजर भारत, रणधीर, एचडब्ल्यूसी से रंगीराम, दीपक अरोड़ा व ठेकेदार होशियार सिंह मौजूद रहे।