Site icon NewSuperBharat

पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत किया ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

टोहाना / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुमन मलिक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5वां पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए कारवाई जा रहीं गतिविधियों बारे अवगत कराया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं रेसिपी व स्लोगन प्रतियोगिता के साथ साथ पोषण आहार लेने बारे शपथ भी दिलवाई गई। 

सुपरवाइजर सुमन मलिक ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आँगनवाड़ी केंद्र पर कारवाई जाने वाली गतिविधियों बारे बताया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रेसिपी व स्लोगन प्रतियोगिता भी कारवाई गई। रेसिपी प्रतियोगिता में संतोष प्रथम स्थान पर रहीं पुष्पा जमालपुर द्वितीय व बलविंदर टोहाना तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रेमलता गाजूवाला प्रथम, उपासना कुलां द्वितीय एवं निर्मल तृतीय स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला गोष्टी, ग्रह भ्रमण, पोषण रैली निकालने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई ताकि पोषण अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक किया जाए।

उन्होंने बताया कि महिलाओं को सम्पूर्ण आहार लेना चाहिए एसा आहार जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल व फाइबर होना चाहिए। महिलाओं को बताया कि खाने में मोटा अनाज आधारित खाद्य पदार्थ जरूर शामिल करने चाहिए। उन्होंने बताया कि महिलाओं को समय पर आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो की स्वास्थ्य जांच जैसे वजन एंव ऊंचाई की जांच करवानी चाहिए ताकि बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में सही पता लगाया जा सके।

Exit mobile version