रबी सीजन में गेहूं की खरीद को लेकर उपायुक्त जगदीश शर्मा ने की अधिकारियों के साथ बैठक

फतेहाबाद / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में गेहूं खरीद को लेकर खरीद एजेंसी व मार्किट कमेटी के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। जिला में एक अप्रैल से ही खरीद शुरू हो गई है। जिला में दस अप्रैल के बाद मंडियों में गेहूं आने की संभावना है। जिला प्रशासन ने गेहूं खरीद के लिए सात मंडियों व 44 खरीद केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किए है।उपायुक्त जगदीश शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि गेहूं खरीद के साथ-साथ फसल उठान और लदान का कार्य भी निरंतर चलता रहना चाहिए। मंडियों में किसी भी सूरत में जाम नहीं लगना चाहिए।
जिस एजेंसी ने खरीद कर ली है वह निर्धारित 24 घंटे में उसका उठान करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि भंडारण की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी नीचे रखे जाने वाले कैरेट की भी व्यवस्था रखे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिला की सभी मंडियों और खरीद केंद्रों में समय रहते बिजली सप्लाई, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, बारदाना, नमी मापक यंत्र के साथ-साथ धर्म कांटों की पूरी व्यवस्था रखें।
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। विश्राम गृह में स्वच्छ पेयजल और बिजली सप्लाई की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। सभी अधिकारियों को चाहिए कि वे खरीद संबंधित कार्य को लेकर गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि बारिश की संभावना नजर आती है तो इसके लिए पहले ही तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था रखें। खाद्यान्न का किसी भी स्तर पर नुकसान नहीं होना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत गेहूं की खरीद की जाए।
बैठक के दौरान जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक अधिकारी विनीत जैन ने विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी उपायुक्त जगदीश शर्मा को दी। उन्होंने कहा कि किसानों की गेहूं की फसल में 12 प्रतिशत से अधिक की नमी न हो। निर्धारित मात्रा से अधिक नमी होने पर किसानों की फसल नहीं खरीदी जाएगी। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे अपनी गेहूं की फसल को सुखाकर ही मंडियों व खरीद केंद्रों में लाए ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
इस अवसर पर एसएसडब्ल्यूई डीएम जेएस नारा, डीएमईओ राहुल कुंडू, मार्किट कमेटी सचिव विकास सेतिया, संदीप गर्ग, संदीप लोहान, अमित रोहिल्ला, मेजर सिंह, अरूण सिंह, महाबीर सिंह, आईसीएम धर्मपाल, हैफेड से एसओ राधेश्याम, एफसीआई मैनेजर उमेश आदि मौजूद रहे।