May 3, 2025

नगराधीश ने मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया

0

फतेहाबाद / 02 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़


नगराधीश अनुभव मेहता ने सोमवार को लघु सचिवालय के प्रांगण से मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल वैन एक माह तक जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर फूड के सैंपल की जांच करेगी। मोबाइल फूड लैबोरट्री वैन पर जिला का कोई भी नागरिक 20 रुपये देकर खाद्य और पेय पदार्थों की जांच करवा सकता है। लैबोरेट्री में जांच की रिपोर्ट तुरंत मिलेगी।


नगराधीश अनुभव मेहता ने बताया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री वैन 2 से 4 नवंबर तक फतेहाबाद क्षेत्र के पपीहा पार्क, रतिया चुंगी, लाल बत्ती चौक, जवाहर चौक, पुराना बस अड्डा फतेहाबाद, 5, 6 व 9 नवंबर को रतिया क्षेत्र के पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा, नजदीक तहसील कॉम्पलैक्स, दस नवम्बर को गांव भिरड़ाना, 11 व 12 नवम्बर को भूना क्षेत्र के पुराना बाजार, उकलाना रोड व बस अड्डा चौक भूना, 13 नवम्बर, 16 व 17 नवम्बर को टोहाना क्षेत्र के बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अंबेडकर चौक, कैंची चौक, वाल्मीकि चौक टोहाना, 18 से 20 नवम्बर तक जाखल क्षेत्र के बस अड्डा, नजदीक रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी जाखल, 21 नवम्बर को नजदीक पुलिस चौकी कुलां, 24 व 25 नवम्बर को भट्टू कलां क्षेत्र के नजदीक बस अड्डा, नजदीक रेलवे स्टेशन, आदमपुर रोड, अनाज मंडी भट्टू कलां, 26 नवम्बर को गांव बीघड़ व बड़ोपल तथा 27 नवम्बर को लोकल फतेहाबाद व गांव दरियापुर में खाद्य सामग्री के सैंपल लेगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. मनीष बंसल, फूड सेफ्टी जोनल इंचार्ज महाबीर सिंह, फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पूनिया आदि मौजूद रहे।


फोटो कैप्शन : लघु सचिवालय के प्रांगण से मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते नगराधीश अनुभव मेहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *