Site icon NewSuperBharat

डाइट मताना में जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

जिला स्तरीय काननूी साक्षरता कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का अवलोकन कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारिक।


-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम रामावतार पारीक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत
-कहा, कानून की जानकारी और अधिकारों के प्रति जागरूकता ही आपको अपना हक दिलाती है

फतेहाबाद 7 फरवरी,2021/न्यू सुपर भारत    

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) मताना में जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने की जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारीक ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस विशेष कार्यक्रम में कुल 10 विधाओं में फतेहाबाद के विभिन्न खंडों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इन विद्यार्थियों ने काफी मेहनत से तैयारी करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।




इस मौके पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारीक ने कहा कि कानून की जानकारी और अधिकारों के प्रति जागरूकता ही आपको अपना हक दिलाती है। उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ तथा कानूनी विचारों को सभी के साथ सांझा किया तथा आश्वासन दिलाया कि उनकी टीम हर समय समाज के साथ है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 2100 रुपये, 1500 रुपये तथा 1100 रुपये का इनाम दिया गया। इन चयनित विद्यार्थियों को 12 फरवरी 2021 को मंडल स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में डाइट मताना के कार्यकारी प्राचार्य बलवान सिंह ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, निर्णायक मंडल, अध्यापकों व बच्चों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला कानूनी साक्षरता मिशन के संयोजक तरुण गेरा, गणित विशेषज्ञ रमेश कुमार, विज्ञान विशेषज्ञ पूजा भारद्वाज, दिनेश कुमार, रोहताश, मुकेश कुमार, अश्विनी, टेकचंद शर्मा, विनोद कुमार, नरेश जांगड़ा सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


Exit mobile version