Site icon NewSuperBharat

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगा 50 से 80 प्रतिशत अनुदान : डीसी

झज्जर / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत

डीसी एवं फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं एंव वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 में फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) स्थापित करने व व्यक्तिगत श्रेणी के लिए अनुदान पर कृषि संयत्र दिए जा रहे हैं।

फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व अन्य प्रबन्धन के लिए सुपर एसएमएसए, हैपी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर/स्रेडर/मल्चर शर्ब, मास्टर/ रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सीबल, एमबी प्लाव जीरो टील सीड ड्रील, सुपर सीडर स्ट्रा बेलर, हे रेक सहित  ट्रैक्टर चालित स्वचालित क्रॉप रीपर व स्वचालित रीपर कम बाईन्डर आदि संयंत्र इस योजना में शामिल है। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि इस स्कीम के तहत पंजीकृत किसान समूह, किसान उत्पादक संगठन व पंचायत को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत व व्यक्तिगत श्रेणी के किसान को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

उप कृषि निदेशक डा. इंद्र सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर दिनांक 25.08.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने उपरान्त किसान 27 अगस्त तक अपने सम्बन्धित दस्तावेज सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर कार्यालय में जमा कराए। किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।

सहायक कृषि अभियन्ता राजीव पाल ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान के नाम हरियाणा राज्य में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आरसी, बैंक खाता, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। आवेदन करने वाले किसान को खेत में फसल अवशेष नही जलाने बारे शपथ पत्र भी देना होगा।

इसके अतिरिक्त एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रो  पर ही अनुदान ले सकता है और जिन किसानों ने पिछले 2 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है वे इस स्कीम में उस कृषि यंत्र पर आवेदन करने का पात्र नहीं होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान को 2.5 लाख से कम अनुदान वाले कृषि यन्त्र के लिए 2500 रुपए व 2.5 लाख से अधिक अनुदान  वाले कृषि यन्त्र के लिए 5000 रुपए की टोकन राशि ऑनलाईन जमा करवानी होगी।

कस्टम हायंरिग सैन्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सोसायटी का पंजीकरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता सहित स्वयं घोषणा पत्र जमा कराना होगा। इस योजना के तहत यलो जोन के अंतर्गत ग्राम धान्धलान के आवेदक किसानो को प्राथमिकता देते हुए लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित किसान को कृषि यन्त्रो की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत कृषि यन्त्र निर्माता से ही करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर के कार्यालय से सम्पर्क करे।

Exit mobile version