किसान नवीनतम तकनीक की जानकारी लेकर करें खेती : विधायक दुड़ाराम

भट्टू कलां / 12 मार्च / न्यू सुपर भारत
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा भट्टू की अनाज मंडी में जिला स्तरीय किसान मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (कपास) डॉ. राम प्रताप सिहाग ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक दुड़ाराम ने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हित में अनेक योजनाएं लागू कर रही है, जिसमें सेमग्रस्त भूमि का सुधारीकरण मुख्य है।
जिला फतेहाबाद में अनेक गांव सेमग्रस्त है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे कृषि विभाग के संपर्क में रहे ताकि सरकार द्वारा किसान हितैषी स्कीमों व फसल उत्पादन की नवीनतम तकनीकों की पूर्ण जानकारी समय रहते मिल सके। प्रदर्शनी में कृषि विभाग द्वारा कपास की विभिन्न किस्मों की जानकारी हेतू विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए जिसका मुख्यातिथि विधायक दुड़ाराम द्वारा अवलोकन किया गया। इस मेले में बागवानी, मत्स्य, पशुपालन, इफको द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों को नवीनतम जानकारी दी गई। विभिन्न कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाकर किसानों को उन यंत्रों पर दिए जा रहे अनुदान व उनकी महत्ता बारे बताया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान सिरसा के वैज्ञानिक डॉ. अमरप्रीत सिंह ने किसानों को कपास उत्पादन की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाई। वैज्ञानिक डॉ. सतीश जैन ने कपास फसल में लगने वाले कीड़ों की बीमारियों व उनकी रोकथाम बारे जानकारी दी। इसके साथ-साथ उन्होंने प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
संयुक्त निदेशक (कपास) डॉ. राम प्रताप सिहाग ने कपास की फसल में लगने वाली गुलाबी सुंडी के रोकथाम बारे बताया तथा किसानों से आह्वान किया कि वे अपने खेत में जो कपास की बनछटियां पड़ी है उसे झाडक़र उसकी पतियों व टिंडे इत्यादि को जला दें ताकि उसमें मौजूद गुलाबी सुंडी व उसके प्यूपा को नष्ट किया जा सके।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों बारे विस्तारपूर्वक अवगत कराया। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. काशी राम ने किसानों को पशु बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार ने किसानों को बागवानी विभाग द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने हेतू चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया।
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि सेमग्रस्त व लवणीय भूमि की सुधार हेतू कृषि विभाग द्वारा विशेष स्कीम चलाई जा रही है, जिसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर आगामी 15 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवाना होगा। डॉ. राजेश सेन द्वारा मिट्टी व पानी की जांच की महता बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जिला स्तरीय कृषि मेले में भट्टू क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लगभग 800 किसानों ने भाग लेकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. भीम सिंह कुलडिय़ा, डॉ. मुकेश मेहला, गुण नियंत्रक निरीक्षक डॉ. हरभगवान, खंड कृषि अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह, तकनीकी सहायक डॉ. राकेश कुंट सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।