बिलासपुर / 03 जून / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल में सदर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में सकारात्मकता के साथ एक समान विकास किया गया है। यह बात सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज बिलासपुर में 42.40 लाख रुपए की लागत से किसान भवन के नवीनीकरण कार्य का उदघाटन करने के बाद किसानों को सम्बोन्धित करते हुए कही। उन्होने कहा कि किसान भवन के नवीनीकरण से प्रदेश व जिला के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होने 70 लाख रूपये की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम के सहायक अभिन्यता डिविजन न0 2 के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उदघाटन भी किया।
उन्होने कहा कि किसानों के लिए प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा अनेक योजनांए चलाई जा रही है। किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि द्वारा 6 हजार रूपये प्रति वर्ष उनके खाते मे भेजा जा रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य मन्त्री खेत संरक्षण योजना के तहत जगलीं जानवरो व आवारा पशुओं से फसलोें की सुरक्षा के लिए किसानों को व्यक्तिगत सोलर बाडबन्दी पर 80 प्रतिशत व किसान समुह आधारित सोलर बाडबन्दी पर 85 प्रतिशत जबकि कम्पोजिट बाडबन्दी पर 70 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान जल से कृषि को बल योजना, राज्य कृषि यंन्त्रिकरण योजना, प्रवाह सिचाई योजनाए आरम्भ कर किसानो को सम्बल प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह कृषि विभाग की इन योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंुचाएं ताकि वे इसका लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर के विकास के लिए साढे चार वर्षो में अनेक योजनाएं आरम्भ की गई है। साढे चार वर्षो में एम्स का निर्माण किया गया है जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिलासपुर ही नही अपितु पुरे प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध होगीं। उन्होने कहा कि 150 करोड रूपये की लागत से लुहणु से बन्दला के लिए रोपवे का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डा0 प्राची ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि किसान अपने खेतों की मिटटी की जाचं अवश्य करवाएं तथा आवश्यकता अनुसार ही खाद का प्रयोग करें।