Site icon NewSuperBharat

आश्विन नवरात्र के दौरान कानून व्यवस्था को उचित ढंग से बनाए रखने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी या सैक्टर अधिकारी नियुक्त

बिलासपुर / 01 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

श्री नैना देवी जी में 7 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक आयोजित हो रहे आश्विन नवरात्र के दौरान कानून व्यवस्था को उचित ढंग से बनाए रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी पंकज राय ने कार्यपालक दण्डाधिकारी या सैक्टर अधिकारी के तौर पर नायब तहसीलदार कलोल, उप तहसील कलोल बालक राम, नायब तहसीलदार कार्यालय मुख्य अरण्यपाल (वन) रुप लाल, नायब तहसीलदार तहसील झण्डूता प्रेम लाल, नायब तहसीलदार उप तहसील भराडी कर्म चंद, नायब तहसीलदार उप तहसील नम्होल रती राम तथा नायब तहसीलदार श्री नैना देवी जी जगदीश कुमार को नियुक्त किया है।

उन्होंने कार्यपालक दण्डाधिकारियों या सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि 6 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे तक नोडल अधिकारी श्री नैना देवी जी आश्विन नवरात्र मेला, 2021 को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी तैनात किए गए कार्यापालक दण्डाधिकारियों में से किसी एक अधिकारी की तहसील कार्यालय श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट के सरकारी कार्यों के निपटारा हेतु प्रतिनियुक्ति करें।

Exit mobile version