Site icon NewSuperBharat

आबकारी विभाग ने धर्मशाला स्थित शराब ठेकों पर दी दबिश

धर्मशाला / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत

26 फरवरी की मध्य रात्रि को मिली इनपुट के आधार पर आबकारी विभाग ने धर्मशाला स्थित शराब ठेकों पर दबिश दी। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि शराब ठेकों पर निर्धारित समय रात्रि 11.30 बजे के बाद भी शराब को बेचा जा रहा है।

जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धर्मशाला स्थित सभी शराब ठेके चैक किए, जिसमें से क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थित शराब ठेके पर सेलसमैन शराब बेचते हुए पाया गया।

इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत इस शराब ठेके का केस बनाया है, जिसे उच्च अधिकारियों को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया जाएगा।

Exit mobile version