May 2, 2025

एक अप्रैल को होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

0

ऊना / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत

तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में 1 अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के साथ बात करेंगे और परीक्षा में तनाव मुक्त करने के टिप्स देंगे। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय बंगाणा एसडी लखनपाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के साथ-साथ समस्त विद्यालयों में किया जाएगा।

उन्होंने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों,  अध्यापकों व अभिभावकों से आग्रह है कि वह सभी इस आयोजन को सफल बनाएं तथा इसमें भाग भी लें, जिससे इस कार्यक्रम का लाभ सभी विद्यार्थियों तक पहुंचे। इस मौके पर एस. डी. एम. बंगाणा विशाल शर्मा, महिला आयोग की सदस्या इंदु बाला भी मौजूद रहे।एस. डी. लखनपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2018 से हर वर्ष बोर्ड परीक्षा के बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों के लिए किया जाता है, ताकि वे सभी परीक्षा में तनावमुक्त रहें। इसी कड़ी में परीक्षा पे चर्चा का यह पांचवा संवाद है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को विश्व भर के बच्चे, अध्यापक और अभिभावक बहुत ही उत्सुकता के साथ देखते हैं। केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के प्रधानाचार्य एस. डी लखनपाल को कार्यक्रम की सफलता के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से ऊना जिला से नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *