Site icon NewSuperBharat

ट्रेनी के पचास पदों के लिये परीक्षा 5 नवंबर को

ऊना / 01 अक्तूबर (एनएसबी न्यूज़ ):-

जिला के समस्त युवाओं को सूचित किया जाता है कि भारतीय कौशल विकास संस्थान द्वारा मारूती सुजूकी (गुजरात) में ट्रेनी के पचास पद अधिसूचित किये गये है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गोतम ने बताया कि उक्त पदों के लिये जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 5 नवंबर को प्रात: 11 से 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इन पदों के लिये शैक्षिणक योग्यता आईटीआई मकैनिकल पास तथा आयु सीमा 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित किये गये प्रशिक्षुओं को दस हजार रूपये प्रति माह दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि पात्र एवं इच्छुक अभ्यार्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली होने का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की फोटो, आधार कार्ड सहित 5 नवंबर को प्रात: दस बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अनीता गौतम ने बताया कि अभ्यार्थी को किसी भी प्रकार भत्ता देय नहीं होगा।

Exit mobile version