May 4, 2025

हर वर्ष एक लाख परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा- विरेन्द्र कंवर

0


नई तकनीक से खेती, पशु पालन जैसे व्यवसाय को अपनाने के लिए युवाओं को कर
रहे है जागरूक]


बिलासपुर/23सितम्बर/एनएसबी न्यूज़

गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने के लिए उन्हें बकरी पालन, मुर्गी पालन व पशु पालन इत्यादि व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है। हर वर्ष एक लाख परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। यह जानकारी ग्रामीण विकास पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने तीन दिवसीय पशु मंडी व किसान मेले के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत सुई सुरहाड़ के रठोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए दी।



उन्होंने कहा कि देसी गाय पालने पर सरकार द्वारा 25 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुग्ध क्रांति लाने का कार्य जिला बिलासपुर में कामधेनु संस्था ने बहुत बढ़िया किया है तथा इसके लिए संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा इस व्यवसाय को और अधिक गति देने के लिए 8 करोड रूपए की धनराशि स्वीकृत भी की है। उन्होने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी किसान और बागवानी को ऐसी दुग्ध संस्थाओं के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का देश के प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है इस संकल्प को हम सबको मिलजुल कर पूरा करना है। इसके लिए प्रदेश सरकार के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से लोगों को नई तकनीक से खेती, पशु पालन जैसे व्यवसाय को अपनाने के लिए जागरूक कर रहे है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के माध्यम से युवा स्वरोजगार को अपना सकते हैं। प्रदेश सरकार बकरी पालन, मुर्गी पालन व मधुमक्खी पालन इत्यादि को आजीविका का साधन बनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है तथा इसके लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने
वाले समय में हमें पुरानी पद्धति पर लौटना होगा तथा पशुपालन और कृषि बागवानी इत्यादि व्यवसाय को अपनाना होगा।



इस अवसर पर कृषि, पशु पालन व बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों और बागवानों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत भवन के लिए उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए कहा और भवन निर्माण के लिए लगभग 15 लाख रुपए उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। उन्होंने मेला मैदान को समतल बनाने के लिए एक लाख व मेला कमेटी को बढ़िया कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपने ऐच्छिक निधि से 31 हजार रूपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, मेला कमेटी के प्रधान सुरेंद्र भारती, पंचायत प्रधान अरुणा शर्मा के अलावा उपमंडल अधिकारी बिलासपुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *