प्राकलन समिति ने जांची जायका की परियोजनाएं

प्राकलन समिति ने जांची जायका की परियोजनाएं

पालमपुर / जसवंत
हिमाचल प्रदेश विधान सभा की प्राकलन समिति ने मंगलवार को पालमपुर उपमंडल अंतर्गत जायका परियोजना में निर्मित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और किसानों से योजनाओं के संचालन और उपयोगिता की फीडबैक प्राप्त की।
राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं प्राकलन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद धवाला की अध्यक्षता में समिति के सदस्य विधायक नरेन्द्र ठाकुर, विधायक जगत सिंह नेगी और विधायक राजेंद्र राणा ने जायका में बनीं परियोजनाओं का मौक पर जाकर निरीक्षण किया। प्राकलन समिति पालमपुर उपमण्डल की ग्राम पंचायत सरकारी सिद्धपुर में 75 लाख 84 हजार, से निर्मित बहाव सिंचाई योजना सिद्धपुर सरकारी, ग्राम पंचायत खड़ौठ में एक करोड़ 53 लाख से निर्मित स्पडुल कूहल और एक करोड़ 47 लाख से निर्मित पठान कूहल का निरीक्षण और लाभार्थी लोगों से जानकारी हासिल की। समिति ने जायका परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भट्टू में 35 लाख से निर्मित कलेक्शन सेंटर का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात प्राकलन समिति ने पालमपुर में सौरव वन विहार और बैजनाथ उपमण्डल में 1 करोड़ 18 लाख रुपये से निर्मित बहाव सिंचाई योजना कंजरेहड़ सेहल का भी निरीक्षण किया और लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त की।
प्राकलन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद धवाला ने कहा कि किसानों को फसल विविधिकरण से आर्थिक रूप में सुदृढ़ करने के लिए जापान के सहयोग से प्रदेश में 341 करोड़ रुपये की जायका परियोजना पांच जिलों में चल रही है। उन्होंने कहा कि परियोजना की सफलता को जमीनी स्तर पर जांचने परखने के लिए प्राकलन समिति प्रदेश के दौरे पर है। उन्होंने कहा कि करोड़ो रुपये की योजनाएं किसानों की आर्थिकी को सुधारने के लिए गांवों में बनाई गई हैं और लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल विविधिकरण के लिए विभाग के अधिकारी लोगों को जागरूक करें और कृषि विशेषज्ञ स्वयं गांव का दौरा करें। उन्होंने कहा कि प्राकलन समिति ने भट्टू मे बनाये गये किसान कलेक्शन सेंटर को 6 माह में आरंभ करने के आदेश दिये हैं ताकि किसानों को अपने उत्पाद बेचने में सहायता उपलब्ध हो।
इसके पश्चात प्राकलन समिति ने सौरव वन विहार का भी दौरा किया और समिति के अध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि सौरव वन विहार लोगों की जनभावनाओं से जुड़ा स्मारक है, जो देश की रक्षा में प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद कै0 सौरव वालिया की शाहदत को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सौरव वन विहार के निर्माण का प्रारूप तैयार करने के लिए विशेषज्ञ टीम ईएनसी की अध्यक्षता में पूना से बुलाई जायेगी और यह प्रक्रिया अगले दो माह में पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर सौरव वन विहार को पुनः स्थापित किया जायेगा और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक जायका डॉ0 विनोद, उप निदेशक कृषि डॉ0 एनके धीमान, जिला परियोजना प्रबंधक जायका डॉ0 राजेश सूद, उप परियोजना निदेशक डॉ0 किशन चन्द, एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, खण्ड परियोजना प्रबंधक जायका बिंता सूद, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डीएफओ संजय सैन, अधिशाषी अभियंता आईपीएच संजय ठाकुर सहित कृषि व वन विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।