एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप्स व जी-20 प्रेसीडेंसी विषय पर राजकीय महिला कॉलेज, भोडिया खेड़ा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहाबाद / 9 फरवरी / न्यू सुपर भारत
सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता की अध्यक्षता में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप्स व जी-20 प्रेसीडेंसी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने बताया कि जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। जी-20 समूह विश्व की प्रमुख उन्नत और उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले 20 देशों का समूह है।
उन्होंने बताया कि हाल ही के वर्षों में जी-20 ने वैश्विक और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप्स ने जी-20 सदस्य देशों द्वारा किए गए सामूहिक और राष्ट्रीय कार्यों के समन्वय के माध्यम से समूह के भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों का नेतृत्व किया है। इस निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू बाला और असिस्टेंट प्रोफेसर सरोज ने निभाई। इस प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मोनिका जस्सू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. मोहिना, असिस्टेंट प्रोफेसर रमन, विस्तार व्याख्याता भतेरी और सारिका मौजूद रही।