Site icon NewSuperBharat

सभी लंबित केसों का निपटान तय समय सीमा में सुनिश्चित करें विभागाध्यक्ष : उपायुक्त

फतेहाबाद / 7 मार्च / न्यू सुपर भारत

लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लियरेंस कमेटी (डीएलसीसी), जिला स्तरीय शिकायत कमेटी (डीएलजीसी) व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने संंबंधित विभागाध्यक्षों को जल्द से जल्द सभी लंबित केसों के निपटान करने के आदेश दिए।

वीरवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलसीसी की 67वीं, डीएलजीसी की 59वीं तथा व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की 27वीं मीटिंग सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 17 केसों को रखा गया।

इस अवसर पर डीआईसी उप निदेशक जीसी लांग्यान, डीएफओ राजेश कुमार, एसडीओ औम प्रकाश, निशीत कुमार, सचिव सौरभ जैन, शिव कुमार, अनिलवीर सिंह, अरूण कुमार, कृपाल, भूप सिंह, ललित कुमार, संदीप, गुरविंद्र गिल, विरेंद्र सिंह, उदय भान, अंकुर मलिक आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version