May 3, 2025

इंजीनियर को मोबाइल वीडियो कॉलिंग मंहगी पड़ी, 200 फीट पहाडी से नीचे गिरा, मौत

0

इंजीनियर को मोबाइल वीडियो कॉलिंग मंहगी पड़ी, 200 फीट पहाडी से नीचे गिरा, मौत


अपनी पत्नी से कर रहा था मोबाइल वीडियो काल, 4 सितंबर को पुराना कांगड़ा में किराये पर लिया था कमरा

कांगड़ा, 8 सितंबर/ रितेश:

कांगड़ा के पुराना कांगड़ा में एक इंजीनियरिंग को मोबाइल वीडियो कॉलिंग मौत के मुंह में ले गई। पुलिस की शुरूआती जांच व मृतक के पिता के ब्यानों पर पुलिस यही अनुमान लगा रही है कि मोबाइल वीडियो कॉलिंग के कारण इंजीनियरिंग सड़क पर चलते चलते गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस को अभी तक मृतक का मोबाइल नही मिला है जिसकी तलाश रविवार को कांगड़ा पुलिस ने देर शाम तक की है और मोबाइल मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को यह घटना घटी जब मृतक अपने पत्नी से वीडियो कॉलिंग कर रहा था कि अचानक सड़क से नीचे कई फूट नीचे गहरी खई में गिर गया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक की पिता ने गुमशुदगी की शिकायत कांगड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दी कि उनका बेटा 5 सितंबर से सायं से लापता है। मृतक के पिता टेक नाथ निवासी गांव नरेणा उप तहसील गलोड जिला हमीरपुर हि.प्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनका बेटा मनीष लखनपाल(28 वर्षीय) जोकि कंस्ट्रक्शन के किसी ठेकेदार के पास बतौर इंजीनियर काम करने के लिए दिनांक 4 सितंबर  2019 को पुराना कांगड़ा पहुंचा था और पुराना कांगड़ा किले के पास उसने किराए पर  कमरा लिया था। उन्होने बताया कि 5 सितंबर 2019 को रात के करीब 8:30 बजे उसके बेटे मनीष लखन पाल की उसकी पत्नी से वीडियो कॉलिंग पर बात हो रही थी और उस समय मनीष लखनपाल पुराना कांगड़ा किले के पास पैदल चल रहा था कि अचानक बात करते करते ही मुनीश की ओर एकाएक बात बंद हो गई। उन्होने बताया कि उसकी प}ी को उस दौरान यह आभास हुआ कि मुनीश के मोबाइल से पानी की आवाज आ रही है और उसके बाद मुनीश से फोन पर बात ही नहीं हुई और ना ही मनीश का फोन दोबारा आया। पिता का शिकायत पर कांगड़ा पुलिस ने उनके  बेटे की तलाश शुरू की मृतक स्थानीय पुलिस को बतलाए स्थान पर तलाशा गया जहां बेटे का पता नही चला परन्तु सड़क के साथ लगती गहरी खाई थी जिससे यह आशंका गहरा गई कि मोबाइल पर बात करते हुये मुनीश लखनपाल कहीं गहरी खाई में तो नही नीचे गिर गया। आशंका के तौर पर पुलिस उसी स्थान से 200 फीट नीचे बनेर खड्ड में छानबीन शुरू की तो  तो बनेर खड्ड में मनीश लाखनपाल का शव मिला। शव पहाड़ी से काफी नीचे गिरा होने के कारण शव को बाहर निकालने के लिए कांगड़ा पुलिस अग्नि शमन विभाग व स्थानीय लोगों की सहायता ली जिससे शव को शनिवार देर रात्रि बाहर निकाला गया। कांगड़ा पुलिस ने शव को रविवार पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है हालांकि पुलिस को अभी तक मृतक का मोबाइल नही मिला है और उसकी तलाश रविवार को भी की गई। मोबाइल मिलने से ही मुनीश लखनपाल के असली मौत के कारणों का पता चल सकेगा। कांगड़ा पुलिस आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाही कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *