May 2, 2025

शिमला में इंजीनियर दिवस आयोजित

0

शिमला में इंजीनियर दिवस आयोजित

शिमला / एनएसबी न्यूज़

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ इंजीनियर राज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निर्माण भवन में इंजीनियार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मुख्य अभियन्ताओं, अधीक्षण अभियन्ताओं, कार्यकारी अभियन्ताओं तथा कनिष्ठ अभियन्ताओं सहित 70 इंजीनियरों ने भाग लिया। इस अवसर पर राज कुमार वर्मा ने कहा कि इंजीनियर समाज की रीढ़ है, क्योंकि इंजीनियर देश और प्रदेश की अधोसंरचना निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को निश्चित समय अवधि के अन्दर पूरा किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल लागत की वृद्धि में कमी आती है, बल्कि समय पर लोगों को सुविधा भी प्राप्त होती हंै। लोक निर्माण विभाग शिमला जोन के मुख्य अभियन्ता ललित भूषण ने इंजीनियरों का आहवान किया कि वह आधुनिक तकनीक को ध्यान में रखते हुए पूरे उत्साह और समर्पण भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय कि वर्ष 1955 में इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रतन से नवाजा गया था। नई तकनीक और ई-पीएमएस की पहल के माध्यम से विभाग के कार्य में सुधार पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर चैथे सर्कल शिमला के तहत तीन सहायक अभियन्ताओं और दो कनिष्ठ अभियन्ताओ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *