May 3, 2025

26 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन

0

शिमला / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 26 अप्रैल, 2022 को मेला मैदान परौर जिला कांगड़ा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न नामी औद्योगिक इकाइयां भिन्न-भिन्न पदों को भरने के लिए 26 अप्रैल, 2022 को रोजगार मेले में उपस्थित होगी।

उन्होंने बताया कि जिनकी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं, आठवीं, दसवीं, 12वीं, आईटीआई, बीफार्मा, डीफार्मा, एमफार्मा, बीटेक आईटी, एमटेक आईटी, बीसीए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमसीए पास है वे इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, प्रमाणपत्रों, तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित मेला मैदान परौर जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में 26 अप्रैल, 2022 को प्रातः 9 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए 01892-224892 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जाएगा डिज़ाइनर जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण

यूको आरसेटी शिमला की निदेशक तानिया शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं यूको बैंक की न्यास इकाई यूको आरसेटी छोटा शिमला द्वारा बेरोजगार युवाओं को मई माह के पहले सप्ताह में 13 दिवसीय डिज़ाइनर जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान डिज़ाइनर जूट बैग बनाने के अलावा जूट के कपड़े से बनने वाले अन्य उत्पाद जैसे पेंसिल किट, फाइल कवर, स्लिंग बैग, लंच किट एवं शेविंग किट बनाना सिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। ये प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। यह प्रशिक्षण भविष्य में स्वरोज़गार शुरू करने के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति के लिए मददगार सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0177-2629896 पर सम्पर्क कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *