Site icon NewSuperBharat

कोहलवीं, सिकांदर में 9-10 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर / 08 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विद्युत उपमंडल टौणी देवी में 220 केवी लाईन के कार्य के चलते 9 और 10 नवंबर को कोहलवीं, डुंघी, सिकांदर, भरनोट और साथ लगते गांवों में 9 और 10 नवंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।


 सहायक अभियंता एनआर धीमान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version