हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 24 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत
लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 24 सितंबर को हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को पूल्ड कालोनी, वार्ड नंबर-7, वार्ड नंबर-2 गांधी चौक, उपायुक्त कार्यालय, बराड़ बल्ह, लोअर बाजार, नादौन चौक तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।