23 और 24 जुलाई को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता ई. निखिल ठाकुर ने बताया कि 11 के0वी0 रंगस फीडर की मुरम्मत का कार्य करने के कारण 23 और 24 जुलाई को 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सलासी, सासन,झनियारी, जसकोट, झनियारा, डिब्ब, रियालड़ी, नडियाणा-सडियाणा,गोपालनगर, दडू़ही, सस्त्र,मटाहनी, जरल,विकासनगर, शिवनगर, नेरी,कमलाह और इसके इर्द गिर्द के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों से सहयोग की अपील की है।