May 2, 2025

विद्युत उपमंडल चंबा में 5 April को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति – E. Raj Singh

0

चंबा / 4 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


सहायक अभियंता  ई. राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत मंडल चंबा नंबर-1 के अधीन आने वाले 33/11 केवी सब स्टेशन चंबा व मरेडी की आवश्यक मरम्मत एवं  रखरखाव कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति 5 अप्रैल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।


उन्होंने बताया कि  33/11 के. वी. विद्युत् उपकेन्द्र  चंबा व मरेडी के अंतर्गत आने वाले सभी 11केवी फीडरों से चलने वाले सभी क्षेत्रों जैसे कि चंबा शहर ,करियां,मुगला हरदासपुरा भड़ियांकोठी , जुलाहखडी, लड्डू, कठन्ना ,सुल्तानपुर, ओवडी,बालू, परेल,घांगनी,भरियां, साहू, मरेडी,सिलाघ्राट,जुम्हार,घरमाणी,कलौता,सरोल पंचायत,घोल्टी, भद्रम, हरिपुर पंचायत,दयोली,सेई, पलुही पंचायत,राजपुरा, फोलगत,मंगला, जटकरी, कोलका,भालका, गेट, द्रमण पंचायत, औडा पंचायत,साच,नगोड़ी, खज्जियार,तडोली आदि की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक व कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी।


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर  करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *