Site icon NewSuperBharat

10 जनवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बिलासपुर / 7 जनवरी / न्यू सुपर भारत

सहायक अधिशाषी अभियंता शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि सब स्टेशन बैरी में 11 के.वी. आउटगोइंग फीडर के कार्य के चलते 11 के.वी. फीडर बरमाणा के कैंची मोड, गुग्गा भटेड, बरमाणा, डैहर रोड व आसपास के क्षेत्र, 11 के.वी. फीडर पंजगाई के पंजगाई, कणोंण, बलोह, विष्णु, धौंण कोठी, धार-टटोह, सोलग,

जुरासी, टिकरी, कुंननु, गुग्गाघाट, द्रोबड के क्षेत्र तथा 11 के.वी. फीडर घागस के गांधी रोपा, मानर, कंज्योटा, देओली, चमलोग, घागस, बिनोला, नोग, कुड्डी, दली, जंगल सुंगल के आसपास के क्षेत्रों में 10 जनवरी को 9 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।  

Exit mobile version