May 1, 2025

2 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

0

बिलासपुर / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 ने बताया कि एचटी लाईन की तारे बदलने हेतु बेहलग, कोठी, बेहना जटटा, बेरी, डीर, बडीहार, सिरू, बरवार, तन्युर तथा उसके साथ लगते स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  उन्होने आम जन से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि शट्डाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *