विद्युत उपमंडल कटौला तथा साईगलू के कुछ क्षेत्रों में 15 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

मंडी / 13 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल कटौला राम सिंह यादव ने सूचित किया है कि 33 के.वी. बिजणी कटौला उच्च ताप विद्युत लाईन में 15 सितम्बर को आवष्यक रख रखाव हेतु मरम्मत की जायेगी । उन्होंने बताया कि इस कारण 15 सितम्बर को कमांद, कटिंढी, तरयाम्बली, षाढला, आईटीआई कमांद, नवलाय, सालगी, रियागड़ी, नांदली, कटौला, बथेरी, आरंग, बडौन, बागी, टिहरी, पराषर, अरनेहर, कुथाची आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब रहने की स्थिति में कार्य को स्थगित किया जा सकता है।
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने भी सूचित किया है कि 15 सितम्बर को 132/33 केवी विद्युत उप कंेद्र बिजणी में जरूरी उपकरणों की मरम्मत का कार्य किया जायेगा, जिसके फलस्वरूप उपमंडल साईगलू के तहत कोटली, ढंढाल, सुरारी, खलाणू, माहन, भरगांव, कोट,
डवाहण, कून, लागधार, सैण, साईगलू, कसाण, सदयाणा, साई, पपराहल, धडयाना, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, लोट, बीर, लाग, सदोह, तरनोह बरयारा व रंधाड़ा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।