May 1, 2025

गज कालापुल फीडर के तहत 27 नवम्बर को बिजली बंद

0

electricity cut

धर्मशाला / 26 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल धर्मशाला ने सूचित किया है कि 33 केवी फीडर के तहत 27 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सामान्य रखरखाव के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

11 केवी दाड़ी फीडर के तहत 28 नवम्बर कोे बिजली बंद


सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल धर्मशाला ने सूचित किया है कि 11 केवी दाडी फीडर के तहत 28 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सामान्य रखरखाव के चलते दाड़ी, आईटीआई, लोअर व अप्पर बडोल, हब्बड, रेनबो, भटेड़, पासू, मनेड़, कनेड़, सुक्कड़ तथा साथ लगते क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

चेयरमैन उपमंडलीय विधिक सेवा ने स्कूली बच्चों को बताये विधिक अधिकार

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश शिमला के आवाहन पर उपमंडलीय विधिक सेवा समिति धर्मशाला द्वारा प्रिंसिपल जयदेव शर्मा के सौजन्य से डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू तहसील शाहपुर के बच्चों के साथ गूगल मीट द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर माननीय चेयरमैन उपमंडलीय विधिक सेवा समिति धर्मशाला यजुवेंद्र सिंह ने संविधान दिवस एवम संवैधानिक अधिकार तथा कर्तव्यों के वारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इसके अलावा विधिक सहायता अधिवक्ता आकांक्षा थापा, प्रिंसिपल जयदेव शर्मा डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू तथा अध्यापिका निशा देवी ने विभिन्न संवैधानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस आयोजन द्वारा लगभग 45 बच्चों व स्टाफ ने लाभ उठाया। प्रिंसिपल जयदेव शर्मा ने ऐसा पवित्र एवं महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने के लिए माननीय चेयरमैन उपमंडलीय विधिक सेवा समिति धर्मशाला यजुवेंद्र सिंह का विशेष धन्यवाद किया तथा भरपूर प्रसन्नता जाहिर की तथा आगे भी ऐसे अवसर प्रदान करने की उम्मीद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *