Site icon NewSuperBharat

भरनांग में किया बुजुर्गों का सम्मान, गीत-संगीत से किया मनोरंजन

हमीरपुर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत

सेवा सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को हमीरपुर तहसील की ग्राम पंचायत भरनांग में आयोजित ‘बढ़ती उम्र का उल्लास’ कार्यक्रम में गुलदस्ते भेंट करके तथा हार पहनाकर बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने हिमाचली नाटी, कांगड़ी नृत्य, नाटक, कविता पाठ और वाद्य यंत्रों की धुनों पर खूब आनंद लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ अपने जीवन के अनुभव और खुशनुमा पल भी साझा किए। इस मौके पर आंगनबाड़ी, महिला मंडल और अन्य संस्थाओं की कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण चंद और तहसील कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। देश व समाज के विकास में बुजुर्गों के योगदान की सराहना की तथा उनके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भरनांग की प्रधान विमला देवी,

सराहकड़ की प्रधान पूनम, स्वयंसेवी संस्था गंूजन की की नीतिका, पहचान संस्था की चेतना, उपप्रधान दलजीत सिंह, वार्ड पंच कल्पना देवी, उर्मिला देवी,महिला मण्डल प्रधान सरला देवी, अनीता, पिंकी, निशा, जीवन और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। तहसील कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत 19 सितंबर को सेवा संकल्प दिवस मनाया जाएगा।

Exit mobile version