Site icon NewSuperBharat

एकता हमारा धर्म है, अखण्डता हमारा कर्म है, हमको साथ चलना है, गीत के माध्यम से कलाकारों ने किया योजनाओं का प्रचार

बिलासपुर / 8 फरवरी/ न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के  कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित सूचिबद्ध नाट्य दल विभिन्न पंचायतों में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर रहे है। सोमवार को नटराज सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत कंदरौर व तरेड़ में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।


      इसके अतिरिक्त कलाकारों ने नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया, नशे से मानव को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक रूप नुकसान के साथ-साथ परिवार को भी परेशानियां उठानी पड़ती है।
      इस मौके पर कंदरौर पंचायत प्रधान सोमा देवी, उप-प्रधान राकेश, वार्ड सदस्य मीना, सुमन सरोज, गगन, संजय तथा ग्राम पंचायत प्रधान तरेड़ रजनीश ठाकुर के अतिरिक्त भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version